Delhi: हाल ही में दिल्ली में नगर निगम चुनाव का आयोजन किया गया था जिसका समापन हो चुका है। चुनाव से पहले सरकारों ने भी आमजन से कई वादे किए थे और अब चुनावों के बाद इन वादों को पूरा करने का समय भी आ गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में अब स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधा को फ्री दिया जाने वाला है। जिसके लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ही ट्वीट कर जानकारी दे दी है। इससे आमजन को भी लाभ मिलने वाला है। नए साल से इस फ्री सुविधा को लागू कर दिया जाएगा।
दिल्ली में नए साल से फ्री मिलेगी ये सुविधा दिल्ली में कई सुविधा
फ्री दी जा रही हैं जिससे आमजन को भी काफी लाभ मिल रहा है। अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी दिल्ली सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। बताया जा र्हुया है कि नए साल दिल्ली में कुछ स्वास्थ्य सुविधाओं को मुफ्त दिया जाने वाला है। इसके लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि “सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रधान करना हमारा मिशन है चाहे किसी की ही आर्थिक स्थिति कैसी भी हो”
कई टेस्ट दिल्ली में किए जाएंगे फ्री
जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2023 से दिल्ली में कई जांच को फ्री कर दिया जाएगा। इसमें करीब 4520 टेस्ट ऐसे होंगे जिनकी फ्री में जांच कराई जा सकती है। कई टेस्ट ऐसे होते हैं जिनके इलाज से ज्यादा पैसा टेस्ट कराने में लग जाता है इसलिए कई टेस्टों को सरकार की ओर से फ्री किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के मुताबिक सरकार का उद्देश्य दिल्ली के निवासियों और कामकाज के सिलसिले में दिल्ली में रहने वालों को बेहतर सुविधा देने का है।