Delhi: दिल्ली में भी आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर कई फैसले किए जा रहे हैं। सरकार और प्रशासन का उद्देश्य भी आमजन को बेहतर सुविधाएं देने का है। अब दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा भी एक अहम मामले पर जल्द ही फैसला भी किया जा सकता है जो आमजन के हित में ही लिया जाएगा। इसके लिए हाईकोर्ट भी इसे लेकर तैयारी कर रहा है। कई ऐसे भी लोग हैं जो बिना योग्यता के ही एलोपैथी क्लीनिकों को खोलकर बैठ जाते हैं और जानकारी के आभाव में लोग इनसे इलाज कराते है जिससे उनकी जान खतरे में आ जाती है। इसलिए दिल्ली हाईकोर्ट जल्द ही इस पर फैसला ले सकता है।
दिल्ली हाईकोर्ट बिना योग्यता वाले क्लीनिकों पर जल्द लेगा फैसला
अक्सर कई लोग बिना योग्यता के ही एलोपैथी क्लीनिकों को खोलकर बैठ जाते हैं जिससे आमजन का जीवन भी खतरे में हो रहा है। इसलिए अब दिल्ली हाईकोर्ट के द्वारा भी इस बार जल्द ही फैसला भी किया जा सकता है। दिल्ली मेडिकल काउंसिल द्वारा दायर की गई अपील पर ही अदालत द्वारा इस टिप्पणी को किया गया है। वहीं अदालत ने संबंधित एसएचओ को भी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं जब तक वे मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं हो जाता तब तक प्रैक्टिस न करे।
कई लोगों की बचाई जा सकेगी जान
इस समय कई क्लीनिक हैं जो गैर कानूनी तरीके से ही चलाए जा रहे हैं ऐसे में कई मरीजों की जान भी खतरे में आ रही है और आमजन को आर्थिक नुकसान भी पहुंचा रहा है। इन क्लीनिकों को बिना योग्यता के ही चला जा रहा है। इसलिए अब दिल्ली हाईकोर्ट भी इस मामले को लेकर सख्त नज़र आ रहा है और जल्द ही इन क्लीनिकों को बंद करने पर फैसला किया जा सकता है।