Delhi: हरियाणा में किसानों को लाभ देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाओं को चलाया जा रहा है। वहीं सरकार भी किसानों के हित में कई फैसले लेती ही रहती है। अब हाल ही में हरियाणा सरकार की ओर से बड़ा फैसला भी किया गया है। बताया जा रहा है कि अब किसानों को मुआवजा राशि सीधे बैंक खाते में ही दी जाने वाली है। इसके लिए किसानों को बैंक अकाउंट का सत्यापन भी कराना होगा और इस प्रोसेस के लिए अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही अब मुआवजा की राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी। मुआवजा राशि भी सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। आइए जानते हैं
हरियाणा में बैंक अकाउंट में दी जाएगी मुआवजा राशि
हाल ही में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बड़ा एलान किया है जिसके मुताबिक अब किसानों को मुआवजा राशि सीधे बैंक खाते में ही दी जाएगी। दरअसल 22 सितंबर के बाद हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश हुई और किसानो की फसलों का भी नुकसान हो गया। इसलिए प्रदेश सरकार ने मुआवजा राशि के तौर पर 109 करोड़ की राशि जारी की है जिसमें से 29.26 करोड़ मेवात के लिए है। लेकिन इस मुआवजा राशि को अब सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ही भेजा जाने वाला है।
बैंक अकाउंट का कराना होगा सत्यापन
डिप्टी सीएम ने किसानों से अपने बैंक खातों को मेरा फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सत्यपित कराने की अपील भी की है। वहीं इस प्रोसेस में विधायकों और ज़िले के उपायुक्तों को भी शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बैंक खाता सत्यापित होने में किसानों की मदद हो पाए। वहीं कई किसानों से जलभराव और बिना बुआई वाली भूमि की जानकारी मिली है जिसकी जांच चल रही है और जल्द ही इसके लिए मुआवजा भी दिया जाएगा। इसके अलावा जलभराव की निकासी के लिए भी डीजल और बिजली के पंप सेट लगवाने का काम किया जा रहा है।