Delhi: देश में अलग अलग एक्सप्रेस वे बनाने का काम किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य भी सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने का है जिसके लिए लगातार और तेजी से काम भी किया जा रहा है। दिल्ली देहारादून के बीच भी एक्सप्रेस वे बनाने का काम किया जा रहा है। इन शहरों के बीच विकास को बढ़ावा देने और सफर को आसान बनाने के लिए ही एक्सप्रेस वे का निर्माण हो रहा है। वहीं अब इस एक्सप्रेस वे के काम को रफ्तार भी दी जा रही है। ताकि जल्द से जल्द इस योजना को पूरा किया जा सकता है। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलने वाला है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
दिल्ली देहारादून के बीच तेजी से चल रहा है एक्सप्रेस वे का काम
दिल्ली और देहारादून को बढ़िया कनेक्टिविटी देने के लिए एक्सप्रेस वे बनाने का काम चल रहा है। इस एक्सप्रेस वे से कारोबारियों को भी काफी लाभ मिलने वाला है। 2021 में ही इस एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया गया था जिसके बाद से ही एक्सप्रेस वे बनाने के काम को रफ्तार से किया जा रहा है। डाटकाली में 3 लेन सुरंग भी बनाई गई है जिसकी लंबाई 340 मीटर बताई जा रही है। जिसका काम भी अब पूरा हो गया है। इसके अलावा 12 किमी के एलिवेटेड रोड के लिए 300 पिलरों को खड़ा करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है अब तक 125 पिलरों को खड़ा किया जा चुका है। वहीं अब पिलरों के ऊपर रोड बनाना भी जल्द ही शुरू होने वाला है।
मात्र 2-3 घंटे में तय कर सकेंगे सफर
इस एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए कई जगहों पर पेड़ों को भी कांटा गया है जिसका बाद अब वहाँ भी काम शुरू कर दिया गया है। पुरानी सड़क को भी बढ़िया बनाकर एक्सप्रेस वे में ही शामिल किया जाने वाला है। इसके अलावा वन्य जीवों की सुरक्षा के मद्देनजर एलिफेंट पास भी बनाए जाने वाले हैं। इस एक्सप्रेस वे की खास बात ये है कि एक्सप्रेस वे बनने के बाद दिल्ली और देहारादून के बीच का सफर मात्र 2-3 घंटे का रह जाएगा।