Delhi: हरियाणा सरकार इस समय एक्शन मोड में चल रही है। आमजन के लिए सरकार द्वारा कई योजनाओं को शुरू किया गया है अब इन्हें सिरे चढ़ाने का काम भी किया जा रहा है। हरियाणा में परिवार पहचान पत्र बनवाने का काम किया जा रहा है और साथ ही अब जिन लाभार्थियों के परिवार पहचान पत्र बन चुके हैं उन्हें अपडेट करने का काम किया जा रहा है। परिवार पहचान पत्र में आय को भी वेरिफ़ाई करने का काम चल रहा है ताकि आय प्रमाणित होने के बाद लाभार्थियो को सरकारी योजनाओं का लाभ भी स्वत: ही मिल जाए। इसके लिए सरकार द्वारा भी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
हरियाणा में PPP के लिए लगाए जाएंगे शिविर
हरियाणा में परिवार पहचान पत्र बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। अब जिन लोगों ने अब तक परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाए हैं उनके लिए भी हरियाणा में अलग अलग जगहों पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ये कैंप 5 दिन लगाए जाएंगे जहां नया परिवार पहचान पत्र बनवाया जा सकता है। इन कैंप में बने हुए परोवार पहचान पत्र में आवश्यक अपडेट भी कराई जा सकती हैं। वहीं लोगों की आय और आयु भी वेरिफ़ाई की जाएगी ताकि उनकी पेंशन को भी चालू किया जा सके। वहीं यदि परिवार पहचा पत्र में कोई गलती हो गई है तो भी कैंप में इन्हें अपडेट किया जा सकता है।
ये हैं आवश्यक दस्तावेज़
नया परिवार पहचान पत्र बनवाने और परिवार पहचान पत्र को अपडेट कराने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की भी जरूरत होती है। जिसमें अपडेटेड आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, आयु प्रमाण पत्र के तौर पर 10वीं की मार्कशीट, या 2017 से पुराना पहचान पत्र, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र दिया जा सकता है। वहीं यदि जरूरी है तो दिव्यांग प्रमाण पत्र भी दे सकते हैं।