Delhi: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण हमको भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आमजन को कोहरे के कारण परिवहन समस्याएं भी आ रही है। हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट से भी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों में ही दिल्ली एयरपोर्ट से सैकड़ों विमानों को रद्द किया गया है। इसका कारण भी कोहरे का प्रकोप बताया जा रहा है। इसलिए आमजन को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
दिल्ली एयरपोर्ट से रद्द हुई सैकड़ों उड़ाने
उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। साथ ही कोहरे के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक बीते 4 दिनों में ही दिल्ली एयरपोर्ट से 100 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों को रद्द किया गया है। इसका कारण भी कोहरा ही बताया जा रहा है ऐसे में अब एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए विमानों का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरा होने के कारण यात्री सही समय पर एयरपोर्ट भी नहीं पहुंच पा रहे हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ का भी किया गया इंतजाम
नए साल के मौके पर दिल्ली एयरपोर्ट पर भी काफी भीड़ हो जाती ह। ऐसे में सरकार की ओर से पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट पर कड़े इंतजाम किए गए हैं और भीड़ को रोकने के लिए भी कई नई सुविधाओं को शुरू किया गया है। हालांकि इसके बावजूद भी दिल्ली एयरपोर्ट पर काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। फिलहाल यात्री भी विमानों के रद्द होने से काफी परेशान हैं।