Delhi: हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षकों की भर्ती करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए अलग अलग पदों पर भर्तियों को निकाला गया है। वहीं हरियाणा सरकार की ओर से शिक्षकों के हित में कई फैसले भी किए जा रहे हैं। अब हाल ही में हरियाणा सरकार की ओर से टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला किया गया है। बताया जा रहा है कि अब हरियाणा के टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों को उनके गृह ज़िले में भी तैनाती मिल जाएगी। शिक्षकों के लंबे विरोध प्रदर्शन के बाद ही सरकार की ओर से ये फैसला किया गया है। इससे शिक्षकों के बीच भी खुशी की लहर है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा में शिक्षकों के लिए आई खुशखबरी
हरियाणा सरकार ने टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। बताया जा रहा है पहले टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों को उनके गृह ज़िले से 200-300 किमी की दूरी पर स्कूलों में तैनात किया गया था। लेकिन ये पॉलिसी शिक्षकों को पसंद नहीं आई थी और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी बताया कि इसके लिए शिक्षक भी विरोध कर रहे थे लेकिन अब सरकार की ओर से इस पर बड़ा फैसला किया गया है जिसके तहत अब शिक्षकों को उनके गृह ज़िले में ट्रांसफर किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक शिक्षकों से आवेदन भी मांगे जाने वाले हैं। इससे शिक्षकों के बीच भी खुशी की लहर है।
हजारों पदों पर की जा रही है शिक्षकों की भर्ती
इस समय भी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जा रही है। कुल 8944 पदों पर भर्ती की जा रही है जिसमें से 4144 शिक्षकों को ऑफर लेटर भी बांटे जा चुके हैं। जल्द ही बचे हुए रिक्त पदों को भी भर दिया जाएगा। इसके अलावा भी हरियाणा में अलग अलग पदों पर भर्ती की जा रही है।