Delhi: हरियाणा सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए समय समय पर कई अहम फैसले लिए जाते हैं। सरकार का उद्देश्य भी बच्चों को सभी सुविधा देने का है और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने का का है। अब हरियाणा में भी ठंड का बढ़ना शुरू हो गया है। हर तरफ धुंध और कोहरा भी हो रहा है। ऐसे में अब हरियाणा सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए बड़ा फैसला किया गया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा में सर्दियों की छुट्टी के एलान कर दिया गया है जिसके बाद अब स्कूली बच्चों को भी राहत मिल पाएगी। जनवरी से ही इन छुट्टियों का एलान किया गया है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा में इस दिन से होंगी स्कूल की छुट्टी
हरियाणा में ठंड बढ़ रही है जिसके कारण सुबह सुबह बच्चों को स्कूलों में जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन बच्चों की सहूलियत को देखते हुए ही अब सरकार ने हरियाणा में छुट्टियों का एलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक छुट्टियों का एलान किया गया है। हरियाणा में 15 दिन कि छुट्टी होने वाली है जो नए साल से शुरू होंगी। बढ़ती ठंड के कारण ही सरकार द्वारा ये फैसला किया गया है।
ठंड का बढ़ेगा प्रकोप
सरकार के मुताबिक आने वाले दिनों में ही ठंड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। पहाड़ी इलाकों में भी बर्फ पड़ना शुरू हो जाएगा जिसके कारण हरियाणा में भी ठंड काफी बढ़ जाएगी। इसी कारण धुंध और कोहरा भी काफी ज्यादा हो रहा है जिसके कारण ही अब स्कूलों में छुट्टी का एलान करने का फैसला किया गया है।