Delhi: हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र बनाने का किया जा रहा है। परिवार पहचान पत्र बनवाने के बाद सभी योजना के लाभ भी आमजन को खुद ही मिलने शुरू हो जाएंगे। अब तक प्रदेश के ज़्यादातर लोग परिवार पहचान पत्र बनवा चुके हैं लेकिन अब भी कई लोग हैं जिन्होंने पीपीपी में खुद को पंजीकृत नहीं कराया है। लेकिन अब इसके लिए हरियाणा सरकार की ओर से अहम फैसले लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि हरियाणा में अब हर स्टूडेंट के लिए भी परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए हरियाणा सरकार की ओर से निर्देश भी जारी कर दिये गए हैं। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
हरियाणा में हर स्टूडेंट के लिए अनिवार्य होगा परिवार पहचान पत्र
हरियाणा सरकार द्वारा हर स्टूडेंट के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों को भी निर्देश जारी कर दिये गए हैं। इसके लिए हरियाणा शिक्षा विभाग के प्रारूप भी बना रहा है जिसमें छात्र का परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए शिक्षण संस्थानों से साझा किया जाने वाला है जिसके बाद संस्थान छात्रों से विवरण इकट्ठा करेगा जिसके बाद स्थानीय प्रशासन भी छात्रों से संपर्क करेगा और उन्हें परिवार पहचान पत्र में रेजिस्टर करा देगा।
बच्चों के पंजीकरण पर भी दिया जा रहा है ज़ोर
हरियाणा सरकार द्वारा 0-5 आयु वर्ष वाले बच्चों को भी पोर्टल पर पंजीकृत कराने पर ज़ोर दिया जा रहा है। वहीं हरियाणा में अब परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही योजनाओं का लाभ भी आमजन तक पहुँच रहा है। हालांकि आमजन को भी अभी इस पीपीपी को लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगों को इन्कम को लेकर भी परेशानी आ रही है।