Delhi: हरियाणा में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। जरूरत के मुताबिक ही अलग अलग शिक्षण संस्थानों में अलग अलग कोर्स को भी शुरू किया जा रहा है। अब गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वालों के लिए भी बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी में 5 नए होटल एंड हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट कोर्स शुरू किए जाने वाले हैं।
इन कोर्स में पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को बैचलर डिग्री की पढ़ाई कराई जाने वाली है। इसके लिए फैसला भी किया जा चुका है। नए साल से इन कोर्स के लिए आवेदन को भी शुरू कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में शुरू होंगे 5 नए कोर्स
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी और वेदात्य इंस्टीट्यूट के साथ एक एमओयू भी साइन किया जा चुका है। इसके तहत गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए वेदात्य इंस्टीट्यूट के परिसर में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का एक ऑफ साइट परिसर खोला जाने वाला है। इस परिसर में उन बच्चों के लिए कोर्स शुरू किए जाएंगे जो बच्चे होटल एंड हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट कोर्स में रुचि रखते हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा बैचलर ऑफ साइंस इन हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन लक्जरी मैनेजमेंट, बैचलर इन बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर इन डिज़ाइन और बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इंटरनेशनल कुलीनरी आर्ट्स कोर्स को शुरू किया गया है।
नए साल से कर सकते हैं आवेदन
बताया जा रहा है कि नए साल से ही इन कोर्सों के लिए आवेदन प्रक्रिया को भी शुरू किया जाने वाला है। 1 जनवरी 2023 से इन कोर्स के लेई आवेदन कर सकते हैं। इसका संचालन भी प्रोफेशनल तरीके से ही किया जाने वाला है। रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए ही इस तरह के कोर्स पर बल दिया जा रहा है। अब गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कई स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिलने वाला है।