Delhi: हरियाणा में ऐसी कई जगह हैं जहां घूमने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। इन जगहों को बेहद खास भी बताया जाता है। वहीं कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें जंगलों, पहाड़ों और प्रकृति से बेहद प्रेम होता है। ऐसे लोग अक्सर प्रकृति के सुंदर नज़ारों से भरी जगहों पर ही जाना पसंद करते हैं। यदि आपको भी ऐसी ही जगह पसंद है तो हरियाणा के मोहब्बताबाद में घूम सकते हैं। बाइ जगह बेहद ही खास है जो अरावली की पहाड़ियो में है। इस जगह पर कई लोग घूमने के लिए आते हैं और प्रकृति का आनंद लेते हैं। आइए जानते हैं
बेहद खास है फरीदाबाद का मोहब्बताबाद
प्रकृति प्रेमियों के लिए फ़रीदाबाद में मोहब्बतबाद जगह बेहद ही खास है। ये जगह अरावली की पहाड़ियों साए घिरी हुई है। इस जगह की खूबसूरती आज भी हर किसी का मन मोह लेती है। हाल ही में अरावली बचाने वाली संस्था सेव अरावली ने भी अरावली यात्रा 2022 का आयोजन किया। इस दौरान फ़रीदाबाद और नोएडा समेत एनसीआर के 200 लोगों ने इस यात्रा के मजे लिए और इस यात्रा में 4 किमी का पैदल सफर भी किया। बताया जा रहा है कि इन पहाड़ों को नष्ट किया जा रहा है लेकिन अभियान चलाकर इन जगहों को बचाया जा सकता है।
महाभारत काल के झरने हैं बेहद खूबसूरत
बताया जाता है कि महाभारत काल का एक झरना आज भी यहाँ है जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है। जानकारी के अनुसार जब पांडवों ने इंद्रप्रस्थ को बसाया तो अरावली के जर्जर पहाड़ों पर अपने ताप से कई झरने प्रकट किए थे। इसके अलावा इस जगह को मुनि उदयालक की तपोभूमि भी बताया जाता है। मुनिवर ने यहाँ एक गुफा में तपस्या की थी और ये गुफा आज भी है जिसमें एक विशाल शिला भी है जो बिना किसी सहारे के खड़ी है।