Delhi: दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए अलग अलग योजनाओं पर काम किया जा रहा है। वहीं दिल्ली में पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अहम कदम उठाए जा रहे हैं। अब दिल्ली से एक और बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि दिल्ली में अब बायोडायवर्सिटी पार्क को बनाया जाने वाला है। पीडबल्यूडी के स्ट्रीट स्केपिंग प्रोजेक्ट को ही मिनी बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में विकसित किया जाने वाला है। हर सैंपल स्ट्रेच पर ही तितली पार्क को भी बनाया जाने वाला है। इससे न सिर्फ दिल्ली चमको उठाएगी बल्कि दिल्ली में पर्यावरण संरक्षण भी हो सकेगा। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
दिल्ली में बनाए जाएंगे बायोडायवर्सिटी पार्क
दिल्ली में आने वाले 1-2 सालों में बायोडायवर्सिटी पार्क का निर्माण किया जाने वाला है। पीडबल्यूडी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब हर सैंपल स्ट्रेच पर तितली पार्कों को भी बनाया जाने वाला है और इन पार्कों में ऐसे पौधों को भी लगाया जाएगा जो तितलियों को आकर्षित करते हैं और इन पर बैठी तितलियाँ भी दिल्ली की सुंदरता में चार चांद लगा देंगी। बताया जा रहा है कि यहना कई औषधीय गुण वाले पेड़ पौधों को भी लगाया जाने वाला है जिससे इसका लाभ भी मिल सके। वहीं पर्यावरण को भी पेड़ पौधे लगाने से लाभ मिलेगा।
इन जगहों पर बनेंगे तितली पार्क
शुरुआत में ये काम पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर ही किया जाने वाला है। पहले वसंत कुंज, नेल्सन मंडेला रोड, वजीराबाद, सूरजमल विहार में तितली पार्क को बनाया जाएगा। इसके बाद तितली पार्कों को नेहरू नगर, चिराग दिल्ली और अरविंदो रोड पर विकसित किया जाने वाला है। ऐसे में अब इन जगहों को पिकनिक स्पॉट के रूप मेम भी विकसित किया जाने वाला है इससे आमजन भी यहाँ सुकून के पल बिता सकते हैं। हालांकि इस प्रोजेक्ट में 1-2 साल का समय लगेगा।