Delhi: हरियाणा में समय समय पर जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इस जनता दरबार में आमजन की गुहार को सुना जाता है और उस पर तुरंत एक्शन भी लिया जाता है। वहीं अब हरियाणा के सोनीपत में भी सीएम मनोहर लाल द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया था। इस दौरान सीएम ने कई लोगों की शिकायतों को सुना और साथ ही उन पर तुरंत कार्यवाई भी की। इस जनता दरबार में सीएम के पास 250 से ज्यादा शिकायतें आई थी। वहीं एक पीड़ित तो दौड़ते हुए सीएम को अपनी आपबीती बताने के लिए आया। आइएर जानते हैं इस खबर से जुड़ी खास बातें
सोनीपत में लगाया गया जनता दरबार
हरियाणा के सोनीपत में सीएम मनोहर लाल ने बीते शुक्रवार ही जनता दरबार का आयोजन किया। कई लोग सीएम को शिकायत देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एडीसी कार्यालय के सहायक बैकुंठ मिश्रा को भी अवैध रूप से खेत से मिट्टी उठाने के आरोप में निलंबित किया गया। पीड़ित ने बताया कि खनन अधिकारी ने जब कार्यवाई नहीं की तो एडीसी कार्यालय में शिकायत दी गई थी लेकिन उनसे रिश्वत मांगी गई और कहा कि ये पैसा सीएम के पास जाता है। हालांकि सीएम के फैसले के दौरान बैकुंठ मिश्रा वहाँ नहीं थे लेकिन बुलाने पर दौड़े आए और सफाई देने लगे लेकिन सीएम ने कहा कि अब चंडीगढ़ आकर जवाब दीजिए।
सीएम के पास पहुंची 250 से ज्यादा शिकायतें
बताया जा रहा है कि इस जनता दरबार में सीएम के पास 250 से ज्यादा शिकायतें पहुंची थी। बिल्डरों के खिलाफ भी कई शिकायत दी गई थी। वहीं जैसे जैसे सीएम ने शिकायतों पर एक्शन लिए वे जनता को भी पसंद आए और उन एक्शन के लिए ताली भी बजने लगीं। ये सोनीपत में सीएम का तीसरा जनता दरबार रहा है।