Delhi: देश में हाइवे तो बनाए जा रहे हैं जिससे आमजन को सफर करने में आसानी हो रही है और साथ ही साथ कम समय में भी सफर तय हो रहा है लेकिन हाइवे पर अनेकों टोल प्लाज़ा के होने से आमजन के लिए सफर करना अब काफी महंगा हो गया है। ऐसे में कई हाइवे हैं जहां से टोल प्लाज़ा को हटाने की मांग चल रही हैं। इसमें दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर बना खेड़कीदौला टोल प्लाज़ा भी शामिल है। इस टोल प्लाज़ा को हटाने की कवायद भी चल रही है और हटाने का फैसला भी हो गया था लेकिन अब एनएचएआई ने इस टोल प्लाज़ा के एग्रीमेंट की समय सीमा को बढ़ा दिया है। ऐसे में अब ये टोल प्लाज़ा अभी नहीं हटने वाला है।
अभी नहीं हटेफा खेड़कीदौला टोल प्लाज़ा
दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर ही खेड़कीदौला टोल प्लाज़ा बना हुआ है। इस टोल प्लाज़ा पर भी अब वाहनों की स्नाख्या काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं जिसके कारण पीक आवर में तो यहाँ ट्रेफिक का बुरा हाल हो जाता है इसलिए इस टोल प्लाज़ा को हटाने की मांग चल रही थी और जनवरी 2023 में ही इस टोल प्लाज़ा को हटाया जाने वाला था लेकिन अब एनएचएआई द्वारा इसके एग्रीमेंट की समय सीमा 11 जनवरी 2023 से बढ़ाकर 1 मार्च 2023 कर दी गई है। कंपनी को महामारी के दौरान काफी नुकसान हुआ है इसलिए इस नुकसान की भरपाई के लिए ही ये फैसला किया गया है।
सिरहौल बॉर्डर का टोल प्लाज़ा भी हो चुका है बंद
इस एक्सप्रेस वे पर शुरुआत में खेड़कीदौला और सिरहौल बॉर्डर पर ही टोल प्लाज़ा बनाए गए थे। सिरहौल टोल प्लाज़ा पर काफी ट्रेफिक दबाव बना और इस टोल प्लाज़ा को हटाने की मांग चलने लगी। कई अभियान भी चलाए गए और आखिरकार 2014 में टोल प्लाज़ा को हटा दिया गया अब खेड़कीदौला टोल प्लाज़ा को भी जल्द ही हटाया जाने वाला है।