Delhi: हरियाणा सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को हरियाणा के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए प्रादेशिक शिक्षा विभाग द्वारा भी कई अहम फैसले किए जा रहे हैं। अब हरियाणा शिक्षा वुइभाग द्वारा एक और बड़ा फैसला किया गया है बताया जा रहा है कि हरियाणा के बारे में सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए ही प्रदेश में जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाने वाला है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों को हरियाणा के बारे में बताया जाएगा। इसमें हरियाणा के इतिहास, संस्कृति के बारे में बताया जाने वाला है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा में होगी जानो प्रतियोगिता
हरियाणा के सरकारी और निजी स्कूल के बच्चों को प्रदेश के बारे में जानकारी हो सके इसलिए प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा जानो प्रतियोगिता कराने के फैसला किया गया है। इसके लिए विद्यार्थियों को हरियाणा के ज़िलावाइज़ संस्कृति, इतिहास आदि से अवगत कराया जाने वाला है और कक्षा 4 से 12 तक के बच्चों को इस प्रतियोगिता में शामिल किया जाने वाला है। इस प्रतियोगिता में करीब 4 हज़ार बच्चे भाग लेने वाले हैं और हर कक्षा के स्तर के हिसाब से ही प्रश्न पत्र भी तैयार किए जाने वाले हैं। इससे विद्यार्थियों को भी प्रदेश के बारे में जानकारी मिल पाएगी।
विद्यार्थियों को मिलेगी हरियाणा से जुड़ी जानकारी
इस परीक्षा को जनवरी में कराया जा सकता है जो हिंदी और अंग्रेजी में होगी और इस परीक्षा में 40 मिनट में 50 प्रश्न हल करने होंगे। सभी प्रश्न हरियाणा से जुड़े सामान्य ज्ञान वाले ही होने वाले हैं। ओएमआर शीट पैटर्न के आधार पर ही इस परीक्षा को लिया जाएगा। इस परीक्षा के विद्यार्थियों को आगे आने वाले कॉम्पीटीशन में भी लाभ मिलने वाला है और छात्र भी हरियाणा कि शब्दावली से अवगत हो पाएंगे। कहा जा रहा है कि इससे विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास भी किया जाएगा।