Delhi: दिल्ली देहारादून एक्सप्रेस वे बनाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा भी निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है। ये एक्सप्रेस वे उत्तरप्रदेश के कई शहरों से होकर गुजरने वाला है। इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली देहारादून का सफर बहुत ही कम समय में तय किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के शहरों से इस एक्सप्रेस वे को गुजारने के काम पहले 2024 तक पूरा होने वाला था लेकिन अब कहा जा रहा है कि इस काम को 2023 तक पूरा किया जा सकता है। यूपी के कई शहरों से होकर ये एक्सप्रेस वे निकलने वाला है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
इन शहरों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस वे
बताया जा रहा है कि दिल्ली अक्षरधाम स्से 5.5 किमी बाद गांधीनगर गीता कॉलोनी में एक्सप्रेस वे के प्रवेश और निकास द्वार बनाए जाने वाले हैं। वहीं ये एक्सप्रेस वे बागपत, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार और सहारनपुर से होकर भी गुजरने वाला है। इन शहरों से निकलने के बाद दिल्ली से देहारादून का सफर भी आसान हो जाएगा और बहुत ही कम समय में इस सफर को किया जा सकता है। इस एक्सप्रेस वे पर स्पीड लिमिट 100किमी प्रति घंटा तय की गई है। दिल्ली एनसीआर वालों को भी इस एक्सप्रेस वे से काफी लाभ मिलने वाला है।
मात्र 2 घंटे में तय होगा सफर
बताया जा रहा है कि अभी दिल्ली से देहारादून के बीच सफर करने में 5-6 घंटे का समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद 2 घंटे का समय ही लगेगा। दिल्ली से इस एक्सप्रेस वे को 12 लेन का बनाया जाने वाला है जिससे सफर करने वालों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस एक्सप्रेस वे पर 7 एंट्री और एक्ज़िट पॉइंट भी ब बनाए जाने वाले हैं।