Delhi: हरियाणा में औद्योगिक विकास के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। हरियाणा के अंबाला में आईएमटी यानी इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप बनाने की घोषणा भी की जा चुकी है और अब इस पर काम शुरू होने की खबर भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि अंबाला में आईएमटी स्थापित करने का काम शुरू हो चुका है और इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम किया जा रहा है। किसानों से भी जमीन अधिग्रहण के लिए आवेदन मांगने की खबर है। अब जिले में आईएमटी स्थापित होने के बाद युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा हो सकेंगे।
अंबाला में स्थापित किया जाएगा आईएमटी
हरियाणा के अंबाला में आईएमटी स्थापित करने का काम शुरू हो चुका है। कुछ समय पहले ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अंबाला में आईएमटी के स्थापना की घोषणा की थी। बताया जा रहा है कि इसके जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हुआ है। 400 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए जमीन देने वाले किसानों से भी आवेदन मांगने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। अब इस प्रक्रिया के बाद जल्द ही आईएमटी निर्माण प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। खबरों के अनुसार आईएमटी के लिए जमीन देने में किसान भी रुचि दिखा रहे हैं। हालांकि किसानों को इसका कितना मुआवजा मिलने वाला है इसका ऐलान अभी सरकार की ओर से नहीं किया गया है। मुआवजे का ऐलान होने के बाद ही आईएमटी निर्माण का रास्ता भी पूरी तरह से साफ हो जाएगा।
युवाओं को मिलेगा रोजगार
बताया जा रहा है कि अंबाला में आईएमटी स्थापित होने के बाद युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा हो सकेंगे। जिले में आईएमटी स्थापित होने के बाद हरियाणा के युवाओं को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है। अभी युवाओं को नौकरी के लिए प्रदेश से बाहर जाना पड़ता है लेकिन आईएमटी स्थापित होने के बाद युवा प्रदेश में ही बढ़िया नौकरी कर सकेंगे।