Delhi: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन द्वारा भी तैयारी की जा रही है। हाल ही में अजय कुमार मिश्र को गाज़ियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है जिसके बाद उन्होंने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा को बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि अब दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने वाले हैं। वहीं खास बात तो ये है कि एक्सप्रेस वे पर तीन अलग अलग तरह के कैमरे लगाए जाएंगे। ये सब दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर रोक लगाने के लिए किया जा रहा है। आइए जानते है इस खबर से जुड़ी खास बातें
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस वे पर यूपी गेट से भोजपुर तक 42 पॉइंट पर 250 सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाने वाला है। इसमें तीन तरह के कैमरे लगाए जाएंगे जिसमें एक हाइवे की निगरानी करेगा वहीं दूसरा वाहनों की नंबर प्लेट को रीड करेगा। इसके अलावा तीसरे कैमरे को एक क्लिक पर जूम किया जा सकता है जिससे दोपहिया और तिपहिया वाहनों के चालान किए जा सकते हैं। इस हाइवे पर दोपहिया और तिपहिया वाहनों का संचालन बैन है। एक हफ्ते में इस योजना पर काम शुरू होने का दावा भी किया जा रहा है।
इन कैमरों से होने वाले हैं कई लाभ
बता दें कि इन कैमरों के लगने स्से चोरी किए गए वाहनों और चेन स्नेचरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है। वहीं गलत दिशा में वाहन चलाने वालों का भी तुरंत चालान हो जाएगा। इसके अलावा ट्रेफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों का भी आसानी से चालान किया जा सकता है। अलग अलग जगहों पर इन तीन प्रकार के कैमरों को लगाया जाने वाला है। इस योजना के लिए सर्वेक्षण का काम भी पूरा हो चुका है।