Delhi: हरियाणा सरकार की कैबिनेट बैठक पूरी हो चुकी है। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के सीएम मनोहर लाल द्वारा की गई है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं जिसकी चर्चा हो रही है। हरियाणा चौकीदार नियम 2013 में संशोधन करने के प्रस्ताव को भी अब मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में अब ग्रामीण चौकीदारों को ईपीएफ़ का लाभ भी मिलने वाला है। इसके अलावा सरकार की ओर से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जो भी अब सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उससे ही मुआवजा राशि को भी वसूल किया जाने वाला है।
पुरुषों को भी दी जाएगी चाइल्ड केयर लीव
चाइल्ड केयर लीव को लेकर भी सरकार की ओर से अहम फैसला किया गया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा सिविल सेवा अवकाश नियमावली 2016 में भी संशोधन के प्रस्ताव्ग को मंजूरी दी गई है। जिसके तहत अब अकेले पुरुष कर्मचारी को भी चाइल्ड केयर लीव का लाभ दिया जाने वाला है। ये लीव पूरी सेवा के दौरान अधिकतम दो वर्ष यानि 730 दिन तक की ही हो सकती है। महिला सरकारी कर्मचारियों को भी इसका लाभ दिया जाता है। इसमें पुरुष कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है।
कई विभागों का भी हो चुका है विलय
उच्च शिक्षा विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग को उच्च शिक्षा विभाग का नया नाम दिया गया है और सभी को एक ही विभाग में विलय किया गया है। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभागों का भी विद्युत विभाग में विलय कर दिया गया है और इस विभाग का नाम ऊर्जा विभाग रखा जाने वाला है। पुरातत्व और संग्रहालय विभाग को पर्यटन विभाग में विलय किया गया है और इसका नाम भी विरासत और पर्यटन विभाग होने वाला है। इसके अलावा भी कई विभागों का विलय किया गया है।