Delhi: दिल्ली मेट्रो का विस्तार करने का काम तेजी से किया जा रहा है। मेट्रो के विस्तार का काम चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। इस समय चौथे फेज का काम ज़ोरों शोरों से चल रहा है। जिसमें तीन कॉरीडोर बनाए जाने वाले हैं। इनमें तुगलकाबाद एयरोसिटी कॉरीडोर, मजलिस पार्क-मौजपुर और जनकपुरी पश्चिम- आरके आश्रम शामिल हैं। इन तीनों कॉरीडोर पर अब जल्द ही मेट्रो सेवाओं को शुरू किया जाएगा और अब इन तीनों कॉरीडोर को लेकर बड़ी खबर भी आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि इन तीनों कॉरीडोर पर डीएमआरसी बिना चालक के मेट्रो चलाने वाली है। इसके लिए कंपनी से करार भी कर लिया गया है। आइए जानते हैं
तीन नए कॉरीडोर पर बिना चालक के चलाई जाएगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा फेज 4 के तीन कॉरीडोर पर मेट्रो सेवाओं को शुरू करने के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है कि फेज 4 के तीनों कॉरीडोर पर बिना चालक के ही मेट्रो को चलाया जाने वाला है। इसके लिए 52 मेट्रो के लिए 312 कोच खरीदने के लिए एल्स्टोम कंपनी से करार भी किया गया है। चेन्नई संयंत्र में ही इन खास कोचों को तैयार किया जाने वाला है। कहा जा रहा है कि इससे मेक इन इंडिया पहल को भी प्रोत्साहन मिल पाएगा।
जानिए किस कॉरीडोर पर चलाई जाएंगी कितनी मेट्रो
इन प्रोजेक्ट्स में पिंक और मजेंटा लाइन का विस्तार किया जा रहा है। मजेंटा लाइन के जनकपुरी पश्चिम- आरके आश्रम मार्ग पर 24 मेट्रो का संचालन किया जाने वाला है। वहीं पिंक लाइन के मुकुंदपुर- मौजपुर के लिए 15 मेट्रो का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा एयरोसिटी से तुगलकाबाद के बीच 13 मेट्रो चलाई जाने वाली हैं। 2025 तक तीनों कॉरीडोर पर मेट्रो संचालन शुरू होने की उम्मीद है।