Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले समय में भीड़ देखने को मिलने वाली है। इसके के चलते मुंबई एयरपोर्ट के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर भी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए गाइडलाइंस को जारी कर दिया गया है। सभी विमानन कंपनियों द्वारा ही इस गाइडलाइंस को जारी किया गया है। आमजन को भी इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर भीड़ न हो इसके चलते ही गाइडलाइंस जारी की गई हैं। ऐसे में अब यात्रियों को भी इतने घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर पहुँचना अनिवार्य कर दिया गया है जिससे किसी भी तरह की भीड़ एयरपोर्ट पर जमा न हो। आइए जानते हैं
दिल्ली एयरपोर्ट पर होने वाली है भारी भीड़
बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर अब भीड़ बढ़ती ही जा रही है। क्रिसमस और नए साल के मौके पर कई लोग देश विदेश घूमने के लिए जाते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर भी भारी भीड़ हो जाती है। एयरपोर्ट पर किसी भी तरह कि परेशानी न हो इसलिए ही अब दिल्ली एयरपोर्ट पर नई गाइडलाइंस को जारी कर दिया गया है। अलग अलग विमानन कंपनी भी गाइडलाइंस जारी कर चुकी है। इन गाइडलाइंस का पालन करना बेहद जरूरी है। इन गाइडलाइंस से एयरपोर्ट पर भीड़ को काबू में रखा जाने वाला है।
एंट्री समय और बैगेज को लेकर जारी कि गई गाइडलाइंस
नई गाइडलाइंस के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के साढ़े 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुँचना जरूरी होगा ताकि चेक इन प्रक्रिया को करने किसी भी तरह की परेशानी न हो। साथ ही यात्रियों को 7 किलोग्राम वाला हैंडबैग ही लेकर आने की सलाह दी गई है। वहीं इंडिगो एयरलाइंस की ओर से बताया गया है कि उनके विमानों में उड़ान भरने वाले यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर गेट नंबर 5 और 6 से एंट्री कर सकते हैं। इससे कंपनी के काउंटर भी काफी नजदीक हैं।