Delhi: हरियाणा में इस समय सरकार एक्शन मोड में है। आमजन की परेशानियों को दूर करने का काम किया जा रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा कई सड़कों को बनाने का काम भी किया जा रहा है ताकि आमजन को सफर करने में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। अब हरियाणा में एक और अहम सड़क को बनाने का काम भी किया जा रहा है। नारनौल, महेंद्रगढ़ और दादरी के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि नारनौल-महेंद्रगढ़-दादरी सड़क को वापस से ठीक किया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण को करोड़ों के बजट के साथ किया जा रहा है जिससे इन जिलों के आमजन को भी काफी आसानी होने वाली है। आइए जानते हैं
हरियाणा की इस सड़क का किया जा रहा है निर्माण
लंबे समय से नारनौल-महेंद्रगढ़-दादरी सड़क पर हुए गड्ढों से यात्री जूझ रहे हैं। इससे कई हादसे होने की भी संभावना होती है। लेकिन अब वापस से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस सड़क के निर्माण का टेंडर भी कंपनी को सौंप दिया गया है। चुनावों में भी इस सड़क को मुद्दा बनाया जा रहा है। इस सड़क को 55 किमी के दायरे में बनाया जाने वाला है। इस सड़क की चौड़ाई भी 26 मीटर बताई जा रही है। पालड़ी नहर के पास सड़क के किनारों को खोदकर इसे समतल किया जा रहा है।
करोड़ों के बजट से किया जाएगा निर्माण
जानकारी के अनुसार इस सड़क को बनाने के लिए 300 करोड़ का अनुमानित बजट तैयार किया गया है। इस सड़क को अगले 2 सालों में पूरा करने का लक्ष्य भी तय हो चुका है। नारनौल में दो अंडरपास को भी बनाया जाने वाला है। वहीं रेलवे ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे। सड़क का काम तो 1 साल में पूरा हो जाएगा लेकिन ओवरब्रिज और अंडरपास के कारण इसे बनाने में 2 साल का समय लगेगा।