Delhi: दिल्ली एनसीआर के शहर नोएडा में भी विकास कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। कई एक्सप्रेस वे को भी अपग्रेड करने का काम भी किया जा रहा है। हाल ही में नोएडा प्राधिकरण की बैठक हुई थी जिसमें शहर से जुड़े कई अहम फैसलों को लिया गया है जिससे आमजन को भी काफी लाभ मिलने वाला है। बैठक में एक्सप्रेस वे को अपग्रेड करने और उसे सजाने का भी फैसला किया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली बॉर्डर से नोएडा के रास्ते ग्रेटर नोएडा जाने वाले नोएडा एक्सप्रेस वे को अब दुबई, न्यूयॉर्क और सिंगापुर की तर्ज पर सजाया जाने वाला है। आइए जानते हैं
एक्सप्रेस वे पर जाम से मिलेगी राहत
नोएडा एक्सप्रेस वे को अपग्रेड करने और उस पर आमजन को सुविधा देने का काम किया जा रहा है। इस समय इस एक्सप्रेस वे पर जाम की बड़ी समस्या है लेकिन अब प्राधिकरण की ओर से नया एक्सप्रेस वे बनाया जाने वाला है तो वहीं नोएडा मेट्रो नई रेल लाइन को बिछाने का काम भी कर रही है। ऐसे में इन दोनों प्रोजेक्ट्स के पूरा होने के बाद नोएडा एक्सप्रेस वे से आने जाने वाले लोगों को जाम से छुटकारा भी मिल जाएगा। नया एक्सप्रेस वे बन जाने से नोएडा एक्सप्रेस वे पर वाहनों का दबाव भी कम हो जाएगा।
नोएडा एक्सप्रेस वे की साज सजावट का भी शुरू होगा काम
इसके अलावा नोएडा एक्सप्रेस वे को आकर्षक बनाने का काम भी किया जाने वाला है। विदेशी सड़कों की तर्ज पर ही नोएडा एक्सप्रेस वे को भी सजाया जाने वाला है। इस एक्सप्रेस वे को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। वहीं पेड़ पौधों को लगाकर इस एक्सप्रेस वे को और भी ज्यादा सुंदर बनाया जाने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि इस एक्सप्रेस वे से रोजाना डेढ़ लाख के करीब वाहन गुजरते हैं।