Delhi: एम्स में मरीजों को सुविधा देने का कमा किया जा रहा है। इसके लिए अलग अलग प्रयास भी किए जा रहे हैं। एम्स प्रशासन और केंद्र सरकार की ओर से भी एम्स में सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं। अब हाल ही में एम्स के लिए केंद्र सरकार की ओर से भी बड़ा फैसला किया गया है जिससे मरीजों को भी आसानी होने वाली है। बताया जा रहा है कि अब मरीजों को खाली बेडो के बाते में जानने में किसी भी तरह की समस्या नहीं आने वाली है। खाली बेडो की जानकारी अब एम्स के पोर्टल पर ही आमजन को मिलने वाली है। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी अहम बातें
एम्स में मरीजो को ऑनलाइन मिलेगी खाली बेडो की जानकारी
एम्स में अक्सर मरीजों को खाली बेड न होने की समस्या का सामना करना पड़ता है। कई मरीज प्राइवेट वार्ड के लिए भी पैसे देने के लिए तैयार हो जाते हैं लेकिन उन्हें बेड खाली न होने का हवाला देते हुए ही मना कर दिया जाता है। लेकिन अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंसूख मांडवीया की ओर से एलान किया गया है कि एम्स के प्राइवेट वार्ड के खाली बेडो की जानकारी एम्स पोर्टल पर ही प्रदर्शित किए जाएगी। इससे मरीजों को भी खाली बेडो की संख्या जानने में आसानी होगी। फिलहाल एम्स में प्राइवेट बेडो की संख्या का आंकड़ा 288 है और 100 कमरों का नया प्राइवेट वार्ड भी बनकर तैयार हो चुका है।
एम्स में मुफ्त की जा रही है जांच
इसके अलावा भी एम्स में कई सुविधाओं को देने का काम किया जा रहा है। बीते 19 मई को एम्स प्रशासन ने भी मुफ्त जांच का फैसला किया था जिसके मुताबिक एम्स में 300रु तक की जांच फ्री की जा रही है। लेकिन एम्स में प्राइवेट वार्ड का शुल्क दुगुना कर दिया है।