Delhi: देश में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए कई अहम फैसले भी लिए जा रहे हैं। वहीं देश के हवाई अड्डों को भी अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। हाल ही में कई हवाई अड्डों पर यात्रा के नियमों में बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए अब बोर्डिंग पास की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए नई सुविधा की शुरुआत कर दी गई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ही इस नई सुविधा को शुरू किया है जिसे डीजीयात्रा का नाम दिया जा रहा है। इस सुविधा के शुरू होने से अब बोर्डिंग पास की जरूरत नहीं होगी। आइए जानते हैं
बिना बोर्डिंग पास के एयरपोर्ट पर मिलेगी एंट्री
हवाई यात्रा के नियमों में बदलाव कर दिया गया है। बता दें कि सरकार की ओर से डीजीयात्रा सुविधा को शुरू कर दिया गया है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब यात्रियों को बोर्डिंग पास की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें कागज के बोर्डिंग पास से भी छुटकारा मिल जाएगा। फिलहाल इस सुविधा को नई दिल्ली एयरपोर्ट, वाराणसी एयरपोर्ट और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ही शुरू किया गया है। इस सुविधा के जरिये यात्री के विवरण का वेरिफिकेशन चहरे की पहचान से ही किया जाएगा। वहीं ये सब काम स्वचालित तरीके से ही किया जाने वाला है। इससे एयरपोर्ट प्रवेश प्रक्रिया में भी तेजी आएगी। वहीं लंबी लाइनों से भी छुटकारा मिल जाएगा।
ई गेट के जरिये ही कर सकेंगे प्रवेश
डीजीयात्रा में आधार के माध्यम से वेरिफिकेशन किया जाएगा वहीं यात्री को अपनी तस्वीर भी लेनी होगी। वहीं ई गेट पर यात्री को बार कोड वाला बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा इसके बाद नई प्रणाली से यात्री की पहचान की जाएगी और दस्तावेज़ देखने जाएंगे इसके बाद ही प्रवेश मिल सकेगा। ये प्रक्रिया सिर्फ एक बार होगी उसके बाद ओटीपी बेस्ड ऑथेनटिकेशन किया जाएगा।