Delhi: दिल्ली में दिवाली के बाद से ही लगातार प्रदूषण बढ़ने की समस्या सामने आ रही है। ऐसे में दिल्लीवासियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते दिल्ली में ग्रेप के अलग-अलग स्टेजों को भी लागू किया जा रहा है। दिल्ली में पहले से ही ग्रैप का स्टेज 1 और स्टेज 2 लागू है। हालांकि प्रदूषण में थोड़ा सुधार देते हुए स्टेज 3 को हटा दिया गया था लेकिन अब वापस से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है इसलिए अब दिल्ली में ग्रेप के स्टेज 3 को लागू कर दिया गया है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
दिल्ली में एक बार फिर बढ़ा प्रदूषण
दिल्ली में प्रदूषण का बढ़ना वापस से शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि हाल ही में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 399 दर्ज हुआ है जो गंभीर प्रदूषण की श्रेणी से 2 पॉइंट ही नीचे है। इसकी गंभीरता को देखते हुए ही अब दिल्ली में शुक्रवार से ग्रेप के स्टेज 3 को लागू कर दिया गया है। ऐसे में अब दिल्ली में निजी निर्माण पर भी रोक लगा दी गई है। साथ ही साथ सरकार को बीएस 4 और बीएस 3 वाहनों पर भी रोक लगाने की सलाह दी जा रही है ताकि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को सुधारा जा सके।
नई साल के दिन हो सकती है और भी परेशानी
मौसम विभाग के अनुसार जानकारी दी गई है कि दिल्ली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदूषण से और भी ज्यादा बुरा हाल हो सकता है। स्मॉग की चादर लगातार आमजन को परेशान कर सकती है। वहीं वायु गुणवत्ता खराब होने से आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए ही सीएक्यूएमएम द्वारा स्टेज 3 को वापस से लागू किया गया है।