Delhi: हरियाणा के झज्जर को पहलवानों का गढ़ माना जाता है। यहां समय-समय पर पहलवानी और कुश्ती जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। अब एक बार फिर झज्जर में नए प्रारूप बीच रेसलिंग का पहली बार आयोजन किया जा रहा है। यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता होने वाली है जिसे इसी साल 27 दिसंबर को आयोजित किया जाने वाला है जिला कुश्ती संघ के महासचिव आर्य वीरेंद्र ने इस बात की जानकारी दी है साथ ही बताया है कि इस चैंपियनशिप का आयोजन बुपनिया में जय वीर अखाड़े में होने वाला है। चैंपियनशिप की तैयारियां भी जोरों शोरों से चल रही हैं जिले के कई पहलवान भी इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले हैं
झज्जर में होगा बीच रेसलिंग का आयोजन
हरियाणा के झज्जर में बीच रेसलिंग का आयोजन होने वाला है। बता दें कि बीच रेसलिंग एक नया प्रारूप है जिसमें बड़े स्तर पर बीच पर कुश्ती खेली जाती है। जहां बीच नहीं होती है वहां मिट्टी में तैयारी कराई जाती हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हो रहा है। इसी के चलते अब झज्जर में पहली बार बीच रेसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। जिले के कई प्रतिभागी भी इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले हैं।
अलग-अलग वर्ग में किया जाएगा कुश्ती का आयोजन
जिला कुश्ती संघ झज्जर के महासचिव ने बताया है कि इस चैंपियनशिप का आयोजन सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में किया जाने वाला है। लड़कों के सब जूनियर में 50,60, 70 और 80 भार वर्ग के मुकाबले होने वाले हैं। वहीं जूनियर और सीनियर वर्ग में 70,80, 90 और 90 प्लस भार वर्ग के मुकाबले होने वाले हैं। इसी तरह लड़कियों के सब जूनियर में 40, 50, 60 और 70 भार वर्ग के मुकाबले होने वाले हैं तो वहीं जूनियर और सीनियर में 50, 60,70 और 70 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में मुकाबले होने वाले हैं।