Delhi: हरियाणा के अलग अलग विभागों में समय समय पर भर्ती निकलती ही रहती है। इसी के चलते अब गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में भी अलग अलग पदों पर भर्ती की जा रही है। खास बात ये है कि यूनिवर्सिटी में स्थायी आधार पर ही 37 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के इच्छुक हैं और योग्य हैं वे इन पदों पर जल्द आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले एक बार अधिसूचना को भी देख लें जिससे पदों से जुड़ी विस्तृत जानकारी पता चल सके। इस खबर में इन पदों से जुड़ी अहम बातें हम आपको बताने जा रहे हैं।
गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार में स्थायी पदों पर आई भर्ती
गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार में कई पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों को स्थायी तौर पर भरा जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया 19 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 10 जनवरी 2023 आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है। क्लर्क के 15, चपरासी के 12 और लैब अटेंडेट के 10 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष तय की गई है। अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है जिसे अधिसूचना में देखा जा सकता है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए जनरल के उम्मीदवारों को 800रु, महिला और EWS को 400रु और एससी/बीसी/दिव्यांग व ईएसएम को 200रु का भुगतान करना होगा। इन पदों के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेब साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी और फिर पदानुसार कौशल परीक्षा आयोजित होगी। मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।