Delhi: हरियाणा में वन्य प्राणियों को संरक्षित करने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार द्वारा भी कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। अब खबर है कि अरावली वन्य जीवों के लिए सोहना में रेस्क्यू सेंटर बनाया जाने वाला है। ये रेस्क्यू सेंटर बेहद ही खास होना वाला है जहां वन्य जीवों को बेहतर इलाज कि सुविधा मिलेगी। वन विभाग की वन्य जीव शाखा ने योजना पर काम शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इस महीने के अंदर ही इस प्रोजेक्ट पर योजना को तैयार कर लिया जाएगा और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय समेत सेंट्रल ज़ू अथॉरिटी को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
सोहना में बनाया जाएगा रेस्क्यू सेंटर
बता दें कि सोहना में अरावली क्षेत्र के पास ही रेस्क्यू सेंटर बनाया जाने वाला है। वन विभाग की वन्य जीव शाखा के मुताबिक पिछले कुछ समय से अरावली क्षेत्रों में वन्य जीवों की संख्या बढ़ गई है। इसलिए रेस्क्यू सेंटर बनाना भी जरूरी हो गया है। हालांकि अभी भी सोहन के पास उपचार केंद्र हैं लेकिन यहां सिर्फ वन्य जीवों को 10-15 दिनों के लिए ही रखा जा सकता है। लेकिन नए रेस्क्यू सेंटर बनने से ज्यादा समय तक विमर वन्य जीवों पर नज़र रखी जाएगी। वहीं सोहना के नजदीक सेंटर बनाने से बीमार जीवों को सेंटर तक लाना भी आसान होगा क्योंकि सोहना के 30-40 किमी के दायरे में ही सबसे ज्यादा वन्य जीव हैं।
हरियाणा में बनाई जाएगी जंगल सफारी
बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम और नुंह में 10 हज़ार एकड़ में अरावली सफारी पार्क भी बनाया जाने वाला है। इसके लिए सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया है। गुरुग्राम में जंगल सफारी 6 हज़ार एकड़ में और नुंह में 4 हज़ार एकड़ में बनाई जाने वाली है। जल्द ही इस पर भी काम शुरू किया जाने वाला है।