Delhi: हरियाणा में अलग अलग प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य भी हरियाणा में बेहतर कनेक्टिविटी देने और सड़क मार्ग सुविधा को बेहतर बनाने का है। इसके लिए ही अलग अलग मामलों पर काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब हरियाणा के करनाल को भी बड़ी सौगात मिलने वाली है। करनाल में अब जल्द ही रिंग रोड बनाया जाने वाला है जिसके लिए तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं। करोड़ों की लागत से ही इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाने वाला है। बताया जा रहा है कि करनाल में बनने वाला ये रिंग रोड 23 गांवों से होकर गुजरने वाला है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा के करनाल में बनेगा रिंग रोड
हरियाणा के करनाल में रिंग रोड बनाया जाने वाला है। इसके लिए एनएचएआई के पास भी प्रस्ताव गया हुआ है जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की बात भी कही जा रही अहि। इसलिए अब रिंग रोड को बनाने के काम में भी तेजी आ गई है। इसके लिए अब यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम भी किया जाना है। ये रिंग रोड साढ़े 34 किमी लंबा होने वाला है। इसके लिए अब तक219 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण का काम भी पूरा किया जा चुका है। 2 से ढाई सालों के अंदर इस रिंग रोड का काम पूरा किया जाने वाला है।
23 गांवों से होकर गुजरेगा ये रिंग रोड
ये रिंग रोड 6 लेन का होगा जिसकी चौड़ाई भी 60 मीटर होनी वाली है। करनाल के शामगढ़ के आस पास से ये रोड शुरू होगा और कुटेल के पास टोल प्लाज़ा तक बनाया जाएगा। वहीं ये सड़क कुंजपुरा, सुभरी, छपराखेड़ा, सुहाना, शेखपुरा, रांवर, गंजोगढ़ी, बड़ौता, कुटेल व ऊंचा समाना, खरकाली, झिमरहेड़ी, समालखा, बिजना, शामगढ़, दादूपर, झंझाड़ी, कुराली, दरड़, सलारू, टपराना, दनियालपु समेत 23 गांवों से होकर गुजरने वाली है।