Delhi: नए साल के मौके पर कई लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए कटरा जाते हैं। हालांकि भीड़ होने के कारण ट्रेनों में लोगों को रिजर्वेशन नहीं मिल पाती हैं। इसके चलते ही अब भारतीय रेलवे द्वारा नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन तक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन को चलाया गया है। इस ट्रेन को शुरू किया जा चुका है। वहीं इस ट्रेन का रूट और किराया भी रेलवे द्वारा जारी कर दिया गया है। इस ट्रेन के माध्यम से अब आसानी से नई दिल्ली से वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाया जा सकेगा। इससे वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी आसानी होगी।
नई दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन
रेलवे द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वैष्णो देवी कटरा के लिए गाड़ी संख्या 01635/01636 स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन को शुरू किया गया है। यात्री आराम से रिजर्वेशन के साथ कटरा जा सके इसी के लिए इस ट्रेन को चलाया गया है। जिसमें बताया जा रहा है कि यह ट्रेन 30 दिसंबर से नई दिल्ली से रात 11:30 पर चलेगी और अगले दिन 11:20 पर कटरा पहुंच जाएगी। इस ट्रेन के किराए की बात करें तो इस ट्रेन का किराया भी सुपरफास्ट ट्रेन के किराए जितना ही लगने वाला है। हफ्ते में 2 दिन इस ट्रेन को चलाया जाएगा। नई दिल्ली से यह ट्रेन हर शुक्रवार को चलाई जाएगी तो वहीं कटरा से ट्रेन हर रविवार को संचालित की जाएगी।
यह होगा इस ट्रेन का रूट
इस ट्रेन को नई दिल्ली से शुरू किया जाएगा और यह ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, जालंधर, पठानकोट कैंट, लुधियाना, जम्मू तवी और उधमपुर से होती हुई श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी। वापसी में भी इस ट्रेन का यही रूट रहने वाला है। इस ट्रेन के चलने से अब कई यात्रियों को वैष्णो देवी जाने में काफी आसानी हो जाएगी।