Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट पर इस समय काफी भीड़ हो रखी है।हर साल क्रिसमस और नए साला के मौके पर दिल्ली एयरपोर्ट जैसे बड़े हवाई अड्डे काफी व्यस्त हो जाते हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी इस समय काफी भीड़ हो रही है जिसे कंट्रोल करने के लिए कई कदम भी उठाए जा रहे हैं। हालांकि अब यात्रियों को भीड़ भाड़ से बचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का इस्तेमाल कर यात्री आसानी से एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। इसके लिए डीएमआरसी द्वारा भी पोस्ट कर जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
मेट्रो से आसानी से पहुंचे दिल्ली मेट्रो
दिल्ली एयरपोर्ट पर काफी भीड़ हो रही है। कई लोग देश विदेश में ट्रेवल कर रहे हैं। जिसके कारण सड़कों पर भी तगड़ा जाम लग रहा है। एयरपोर्ट पर भी भीड़ को काबू में करने के लिए एड्वाइजरी को जारी किया गया है। लेकिन अब यात्रियों को समय से और आसानी से एयरपोर्ट पहुँचने के लिए दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। यात्रियों को शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से मेट्रो से एयरपोर्ट जाने के लिए कहा जा रहा है। जिससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
मात्र 15 मिनट में होगा सफर
बताया जा रहा है कि अभी यहाँ से बस या कैब से दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने के लिए 30 मिनट का समय लग जाता है लेकिन मेट्रो के सहारे ये सफर 15 मिनट में तय किया जा सकता है। इससे ध्वनि और वायु प्रदूषण भी काफी कम होगा। डीएमआरसी ने भी ट्वीट कर मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। हजारों लोग एयरपोर्ट जाने के लिए इसी सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं। एयरपोर्ट पर भी भीड़ को काबू करने के लिए सख्ती बरती जा रही है।