Delhi: प्रकृति के नज़ारों का अपना ही अलग आनंद है। कालका शिमला के बीच का ट्रेन रूट तो वाकई बेहद सुंदर और प्रकृति के सुंदर नज़ारों से भरा हुआ है। इस रूट पर खास कोच के साथ ट्रेनों को चलाया जाता है ताकि यात्री भी इन सुंदर नज़ारों का लुत्फ उठा सकें। वहीं अब इन ट्रेनों में रेलवे के द्वारा एक और बदलाव किया जाने वाला है। इससे यात्रियों के लिए कालका शिमला के बीच का सफर और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। रेलवे के द्वारा इन ट्रेनों में अब खास कोचों क लगाया जाएगा जिससे यात्री आसानी से प्रकृति के नज़ारों का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं
कालका शिमला की ट्रेनों में किया जाएगा बदलाव
हाल ही रेलवे की ओर से कालका शिमला रूट पर चलने वाली ट्रेनों के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है कि इस रूट के लिए नए कोच तैयार किए जा रहे हैं। कालका वर्कशॉप में दो कोच पहुँच भी चुके हैं जिसका निरीक्षण किया जाना है। बताया जा रहा है कि ये कोच पारदर्शी होने वाले हैं। वहीं कोचों में कई आधुनिक तकनीक भी होंगी जिससे यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलने वाली है। इस सेक्शन पर चलने वाले कोच पुराने हो गए हैं इसलिए नए कोच की डिमांड आ रही थी जिसके बाद ही इन नए कोचों को तैयार किया जा रहा है।
ट्रायल के लिए इन स्टेशन का किया गया है चयन
नए कोचों का ट्रायल भी किया जाने वाला है और ये ट्रायल काल्का शिमला ट्रैक पर कालका से धरमपुर रेलवे स्टेशन तक किया जाने वाला है। इन कोचों में बड़ी खिड़कियाँ लगाई गई हैं और सितरें भी घूमने वाली लगाई जा रही हैं। इससे पहले भी इस रूट पर विस्टाडोम कोच चलाए गए हैं जिसमें छत की जगह शीशा लगाया गया था।