Delhi: देश में सड़कों का जाल बिछाने का काम तो किया जा रहा है लेकिन ऐसी कई सड़के और हाइवे हैं जिनकी मरम्मत की जरूरत है उस पर तेजी से काम नहीं किया जा रहा है। इसके लिए कई अधिकारी भी सुस्ती दिखा रहे हैं। दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे नंबर 48 से भी कई वाहनों का आना जाना रहता है। लेकिन इस हाइवे को मरम्मत की जरूरत है जो अब तक नहीं हो पाई है। लेकिन अब जल्द ही इस हाइवे की मरम्मत का काम भी शुरू होने वाला है। इस काम को करोड़ों की लागत से किया जाने वाला है। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी खास बातें
दिल्ली जयपुर हाइवे की मरम्मत का होगा काम
दरअसल हाल ही में ज़िला सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक का आयोजन किया था जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने ही की थी। इस बैठक में ही हाइवे की दुर्दशा का मामला उठाया गया था। लेकिन इसकी रिपोर्ट पेश करने के लिए कोई भी प्रोजेक्ट ऑफिसर वहाँ मौजूद ही नहीं था। इसके बाद ही मंत्री ने डीसी को निर्देश दिए कि वे नोटिस भेजकर NHAI के अधिकारियों से इसका जवाब मांगे। वहीं अब एनएचएआई के अधिकारियों ने भी इस हाइवे क मरम्मत करने का फैसला किया है।
NHAI के अधिकारियों की गडकरी से होगी शिकायत
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के खेड़की दौला से राजस्थान के जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर तक सड़क की मरम्मत का काम किया जाने वाला है। इस पर 450 करोड़ का खर्च भी आने वाला है। हालांकि इंद्रजीत सिंह NHAI के अधिकारियों के न आने पर आग बबूला हुए और कहा कि इन अधिकारियों की शिकायत भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की जाने वाली है। इस सड़क की मरम्मत के साथ अंडरपास का काम भी जल्द किया जाने वाला है।