Delhi: हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है इसके लिए सरकार द्वारा कई अहम कदम भी उठाए जा रहे हैं। वहीं सालों पहले हरियाणा के रेवाड़ी में भी एम्स की घोषणा हो चुकी है लेकिन अब तक इस पर काम शुरू नहीं हो पाया है। लेकिन अब रेवाड़ी एम्स के रास्ते में आने वाली बाधा को भी सीएम मनोहर लाल ने दूर कर दिया है। हाल ही में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सीएम मनोहर लाल ने जमीन लीज़ पर देने की मंजूरी दे दी है। रेवाड़ी के माजरा- भालखी गाँव में ही एम्स बनाने का काम किया जाना है। सीएम की मंजूरी मिलने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा।
ग्रामीणों के विरोध के बाद रेवाड़ी एम्स का रास्ता हुआ साफ
हरियाणा में रेवाड़ी एम्स के लिए बीते चार सालों से ग्रामीणों द्वारा संघर्ष किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा इसके लिए धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल को भी किया गया। लेकिन अब कैबिनेट बैठक में रेवाड़ी एम्स के लिए अहम फैसला किया गया है। सीएम ने एम्स की स्थापना के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को 1 रूपये प्रति एकड़ की दर से 99 वर्ष के लिए 210 एकड़ 3 कनाल 5 मरला जमीन को पट्टे पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
2015 में की गई थी घोषणा
बता दें कि 2015 में ही सरकार ने हरियाणा के रेवाड़ी में 22वें एम्स की घोषणा की थी। लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण यहाँ आज तक भी काम शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि अक्टूबर में 203 एकड़ में से 189 एकड़ पर मंत्रालय की टीम ने कब्जा ले लिया। बाकी अब सीएम मनोहर लाल के फैसले से उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जा सकता है।