Delhi: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर तेजी से काम किया जा रहा है। ये एक्सप्रेस वे हरियाणा के फ़रीदाबाद पलवल से होकर भी गुजरने वाला है इसलिए इस हिस्से पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। अब हाल ही में इस एक्सप्रेस वे को लेकर बड़ी खबर आ रही है जो पलवल फ़रीदाबाद हाइवे पर सफर करने वालों के लिए अहम हो सकती है। बताया जा रहा है कि फ़रीदाबाद पलवल हाइवे के कैलगाँव वाले हिस्से पर गर्डर रखने का काम किया जा जाने वाला है इसलिए इस हिस्से पर कुछ समय के लिए यातायात को बाधित किया जाने वाला है। हालांकि 40-40 मिनट के लिए ही यातायात को रोका जाएगा ताकि आमजन को समस्या न हो।
पलवल फ़रीदाबाद हाइवे पर यातायात होगा बंद
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का नाम तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए कैलगाँव के पास पलवल फ़रीदाबाद हाइवे आर गर्डर रखने के काम किया जाने वाला है। चार दिनों में इस काम को पूरा किया जाएगा। 40-40 मिनट के लिए ही इस हाइवे पर यातायात को बंद किया जाने वाला है। हालांकि निर्माण करने वाली कंपनी तो एक दिन में ही सभी गर्डर रखने वाली थी लेकिन इससे हाइवे पर कई घंटों तक यातायात प्रभावित होता। इसलिए ही सरकार ने अब चार दिन तक 40-40 मिनट तक यातायात बंद करने का फैसला किया है।
इन दिनों में किया जाएगा काम
बताया जा रहा है कि गर्डर रखने का काम 25,26,27 और 28 दिसंबर को किया जाने वाला है। साथ ही इन चार दिनों के लिए ही 40-40 मिनट तक यातायात बंद किया जाएगा। एक गर्डर को रखने में 20 मिनट का समय लगता है। कुल 8 गर्डर रखे जाने वाले हैं। आने जाने वालों को दिक्कत न हो इसलिए एक दिन में सिर्फ 2 गर्डर ही रखे जाएंगे। इन चार दिनों में सुबह साढ़े दस से 11 बजे के बीच ही काम शुरू किया जाएगा।