Delhi: इस समय देश में सर्दी का मौसम चल रहा है। धीरे धीरे ठंड का प्रकोप भी बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे कई जगहों पर कोहरा भी बढ़ गया है और ट्रेनों के समय में भी काफी देरी देखने को मिल रही है। इसके चलते ही रेलवे द्वारा कई ट्रेनों क रद्द किया जा रहा है। खबर है कि रेलवे द्वारा अब और 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में हरियाणा वालों को भी इससे परेशानी हो सकती है क्योंकि ये ट्रेनें हरियाणा के कई स्टेशनों से होकर गुजरती हैं। हालांकि कुछ नैन ट्रेन सेवाओं को बहाल भी किया गया है जिससे यात्रियों को परेशान का सामना न करना पड़े।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने हिन इन रद्द ट्रेनों की जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार रोजाना चलने वाली ट्रेन नंबर 22421/22 दिल्ली सराय रोहिला –जोधपुर – दिल्ली सराय रोहिल्ला को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया है। वहीं साप्ताहिक चलने वाली ट्रेन नंबर 22985/86 उदयपुर सिटी – दिल्ली सराई रोहिल्ला – उदयपुर सिटी को भी 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया है। ये ट्रेनें हरियाणा के कई स्टेशनों से होकर गुजरती हैं और इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भी ख़ासी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है।
कई नई ट्रेन सेवाओं को किया गया बहाल
बताया जा रहा है कि यात्रियों को परेशानी न हो इसलिए रेलवे की ओर से नई ट्रेन सेवाओं को बहाल किया गया है। रेलवे द्वारा ट्रेन नंबर 20473/74 दिल्ली सराय –उदयपुर- दिल्ली सराय और ट्रेन नंबर 22471/72 दिल्ली सराय – बीकानेर – दिल्ली सराय को बहाल दिया गया है। जिससे हरियाणा के शहरों में आने जाने वालों को भी किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।