Delhi: आज के समय में जीव जंतुओं का धरती पर रहना मुश्किल हो गया है। पक्षी भी जहां खुले आकाश में विचरण करते थे वहीं आज आकाश भी पक्षियों के न होने से विरान नज़र आ रहा है। पक्षियों का ठिकाना भी जंगल और पेड़ पौधे हैं लेकिन मानवीय गतिविधियों के कारण पक्षियों के आशियानों को भी उजाड़ा जा रहा है। ऐसे में पक्षियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन हरियाणा में इंम बेजुबानों के लिए खास अस्पताल बनाया गया है। इस अस्पताल में इन मासूम पक्षियों का मुफ्त में इलाज किया जाता है और इन्हें नई जिंदगी देने का सराहनीय काम किया जाता है। ये अस्पताल पक्षियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आइए जानते हैं
हरियाणा का ये अस्पताल पक्षियों के लिए है वरदान
आज मानवों के लिए अस्पतालों की कोई कमी नहीं है। लेकिन जीव जन्तु और पक्षियों के लिए बहुत ही कम अस्पताल हैं जहां उनका इलाज हो सके। वहीं मानवीय गतिविधियों के कारण पहले से ही पक्षियों को भी काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में हरियाणा के करनाल में जीवो मंगलम अस्पताल बनाया गया है जहां पक्षियों का मुफ्त में इलाज किया जाता है। पिछले 20 सालों से ये अस्पताल पक्षियों का मुफ्त में इलाज कर रहा है और उन्हें नई जिंदगी दे रहा है। इस अस्पताल को भी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है। इस अस्पताल में उल्लू, तोते, कबूतर और बटेर जैसे कई पक्षियों का इलाज किया जाता है।
ठीक होने के बाद खुले आकाश में छोड़ दिए जाते हैं पक्षी
अस्पताल की डॉ साध्वी ने बताया है कि अस्पताल में ऐसे कई पक्षी आ रहे हैं जिनके पंख खराब हो चुके हैं या किसी को लकवा मारा हुआ है। फिलहाल अस्पताल में 500 से ज्यादा पक्षियों का इलाज चल रहा है। ठीक होने पर इन पक्षियों को खुले आसमान में उड़ने के लिए छोड़ दिया जाता है।