Delhi: आमतौर पर जब भी वीकेंड आता है तो लोग घूमने फिरने का प्लान बनाते हैं। लेकिन वीकेंड के दिनों में लंबा ट्रिप करना मुश्किल हो जाता है। इस मामले में दिल्ली वाले बेहद लकी हैं क्योंकि दिल्ली से कुछ किमी की दूरी पर ही कुछ खास जगह हैं जहां आप पहुँचकर अपने वीकेंड को खास बना सकते हैं। इन जगहों की खूबसूरती भी हर किसी का दिल जीत लेती है। वहीं दिल्ली से आसानी से कुछ ही घंटों में इन जगहों पर पहुंचा जा सकता है। आज हम आपको कुछ खास जगहों के बारे में ही बताने जा रहे हैं जहां आप भी अपने वीकेंड प्लान कर सकते हैं।
कसोल
ये हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा गाँव हैं जो बेहद ही खूबसूरत है। दोस्तों या पार्टनर के साथ एंजॉय करने के लिए ये जगह बेहद ही खास है। इस जगह को भारत का एम्सटरडेम भी कहा जाता है। यहाँ के खूबसूरत नज़र हर किसी का दिल जीत लेते हैं।
लैंसडाउन
ये जगह उत्तराखंड के पहाड़ों के बीच है। दिल्ली से इस शहर की दूरी मात्र 258 किमी की है। ये जगह बेहद ही खूबसूरत है। प्रकृति प्रेमी भी यहाँ सुंदर नज़ारों का लुत्फ उठा सकते हैं। इस जगह पर कई देवदार और ओक के पेड़ हैं।
सेठान
मनाली के पास बसा ये एक छोटा सा गाँव हैं जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। काफी लोग यहाँ घूमने के लिए आते हैं। मनाली से ये जगह मात्र 12 किमी ही दूर है। यहाँ जाने के लिए आपको एक्सट्रा छुट्टी लेने की भी जरूरी नहीं होती है।
ऋषिकेश
उत्तराखंड में ये जगह स्थित है जहां से गंगा भी बह रही है। इस शहर को योग राजधानी का नाम भी दिया जाता है। वहीं ऋषिकेश में कई एडवेंचर का लुत्फ भी उठाया जा सकता है। ये जगह भी दिल्ली से बहुत कम दूरी पर स्थित है।