Delhi: देश में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे को बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। अलग अलग चरणों में इस एक्सप्रेस वे को बनाने का काम किया जा रहा है और कई सेक्शन का काम अब लगभग पूरा हो चुका है। हरियाणा के फ़रीदाबाद से भी ये एक्सप्रेस वे गुजरने वाला है और इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फ़रीदाबाद के कैल गाँव के पास एक्सप्रेस वे का इंटचेंज बनाया जा रहा है जिसके लिए गर्डर रखने का काम किया जाने वाला है। इसलिए 4 दिन के लिए इस मार्ग पर यातायात प्रभावित होने वाला है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
फ़रीदाबाद में बाधित होगा यातायात
फ़रीदाबाद में भी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का काम ज़ोरों शोरों से चल रहा है। कैल गाँव के पास इंटरचेंज बनाया जा रहा है जिसके लिए गर्डर रखने का काम किया जाना है। ऐसे म्वें चार दिन कैल गाँव के पास हाइवे पर यातायात प्रभावित होने वाला है। कंस्ट्रक्शन कंपनी एक ही दिन में सारे गर्डर रखना चाहती थी लेकिन इसके लिए लंबे समय तक यातायात को रोकना पड़ता। लिए यात्रियों कि सहूलियत के लिए चारा दिन इस काम को किया जाएगा और हर दिन 40 मिनट तक यातायात प्रभावित होगा। रोजना साढ़े 10 से 11 बजे के बीच ये काम क्या जाएगा। इसके लिए 7,8,10 और 11 दिसंबर का दिन चुना गया है। एक गर्डर रखने के लिए 20 मिनट का समय लगता है ऐसे में एक दिन में सिर्फ दो ही गर्डर रखे जाने वाले हैं।
इन गांवों से निकाले जाने वाले हैं वाहन
आमजन को ज्यादा परेशान न हो इसलिए इन 40 मिनट के दौरान कई वाहनों को गांवों के रास्ते से भी निकाला जाने वाला है। पलवल जाने वाले वाहनों को बाइपास रोड पर मोड़कर सुनपेड़ गाँव से निकाला जाएगा जिससे वे डीग और प्याला होते हुए वापस हाइवे पर आ जाएंगे। वहीं दिल्ली जाने वाले वाहनों को पृथला गाँव के समीप ततारपुर गाँव की ओर मोड जाएगा।