Delhi: हरियाणा में गांवों को भी शहरों की तरह ही विकसित करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा भी कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। गाँव वालों को किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए ही सरकार की ओर से भी गांवों को विकसित करने के लिए अहम फैसले लिए गए हैं। हाल ही में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने ही गांवों में भी तेजी से विकास कार्यों को करने के निर्देशों को भी जारी किया है। हरियाणा में गांवों में पहले से ही बिजली देने का काम किया जा रहा है इसके अलावा भी कई अब कई विकास कार्यों को किया जाने वाला है। आइए जानते हैं
हरियाणा के गांवों को भी बनाया जाएगा शानदार
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बताया है कि हरियाणा के गांवों में विकास कार्यों को किया जाने वाला है। उनका कहना है कि इन विकास कार्यों में धन राशि की भी कोई कमी नहीं रहने दी जाने वाली है। गांवों की फिरनी पर लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम भी किया जाने वाला है। जलभराव की समस्या से निपटने के लिए भी कार्यों को किया जाने वाला है। 3500 गांवों को इसके लिए चुना गया है जिसमें से 1000 गांवों में इसे लेकर काम भी शुरू हो चुका है। कचरे को भी सही तरह से ठिकाने लगाने का काम किया जाएगा।
ई टेंडर के माध्यम से किए जाएंगे काम
बताया जा रहा है कि ई टेंडर के माध्यम से ही इन विकास कार्यों को चढ़ाया जाने वाला है। मंत्री ने कहा है कि गाँव पंचायतें गाँव के विकास के लिए प्रस्ताव को पास करके उनके पास भेजें। साथ ही उनका कहना है कि ये सभी काम सरपंच की देखरेख में ही किए जाने वाले हैं। वहीं गांवों में 24 घंटे बिजली देने की व्यवस्था पर भी तेजी से काम किया जा रहा है।