Delhi: दिल्ली में ऐसे कई डिफॉल्टर हैं जिन्होंने अब तक पानी के बिल जमा नहीं किए हैं। कई लोगों के सालों सालों के पानी के बिल पेंडिंग है। कहा जा रहा है कि दिल्ली में लोगों को पानी के अनियमित बिल भी मिल रहे हैं जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है। लेकिन अब इस पर दिल्ली सरकार ने काम शुरू कर दिया है।
हाल ही में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज द्वारा जानकारी दी गई है कि जल्द ही दिल्ली में नई सेटेलमेंट स्कीम को लागू किया जाएगा। जिसके चलते आमजन आसानी से बिल भर सकते हैं और उनके ऊपर आर्थिक दबाव भी नहीं पड़ेगा। इन बिलों की गणना कैसे की जाएगी इसके बारे में भी उपाध्यक्ष ने जानकारी दी है। आइए जानते हैं
दिल्ली में लागू होगी नई सेटेलमेंट स्कीम
दिल्ली में कई लोगों के पानी के बिल पेंडिंग है जिन्हें भरवाने का काम अब दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किया गया है। हाल ही में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने जानकारी दी है कि जल्द ही दिल्ली में नई सेटलमेंट स्कीम को लागू किया जाएगा। उपाध्यक्ष ने जानकारी दी है कि सेटलमेंट बिल की गणना करने के लिए पुराने 5 से 10 साल का डाटा निकाला जाएगा और उसके औसत के आधार पर ही सेटलमेंट बिल तैयार किया जाएगा। जिसके बाद सभी लंबित बिलों को माफ कर दिया जाएगा। गणना के बाद जिन बिलो का भुगतान नहीं किया गया है उन्हें भी देखा जाएगा और उसके बाद ही सेटलमेंट बिल तैयार होगा।
सबसे कम राशि का गणना के लिए होगा इस्तेमाल
उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने जानकारी दी है कि सेटलमेंट बिल के लिए पुराने डेटा में से सबसे कम राशि को लिया जाएगा। इसके बाद ही सेटलमेंट बिल तैयार होगा। बता दें कि दिल्ली में आमजन को अनियमित पानी के बिल मिल रहे थे जिससे आमजन काफी परेशान थे और इस समस्या का समाधान करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जानकारी दी थी कि जल्द ही दिल्ली में पानी के बिलों के लिए नई सेटलमेंट योजना को लागू किया जाएगा।