Delhi: दिल्ली सरकार द्वारा अलग-अलग विकास परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। वहीं दिल्ली को बेहतर सड़क सुविधाएं देने के लिए भी हाईवे और एलिवेटेड रोड बनाने का काम चल रहा है। अब हाल ही में खबर आई है कि दिल्ली के नजफगढ़ फिरनी रोड पर भी एलिवेटेड रोड बनाया जाने वाला है। इसके लिए दिल्ली सरकार से भी मंजूरी मिल चुकी है। बताया जा रहा है कि इस रोड के बन जाने से कई एरिया के लोगों को लाभ मिलने वाला है तो वहीं 200 कॉलोनियों के ट्रैफिक भार को भी कम किया जा सकेगा। फिलहाल इस एलिवेटेड रोड के पहले चरण को मंजूरी दी गई है।
नजफगढ़ फिरनी रोड पर बनाया जाएगा एलिवेटेड रोड
दिल्ली सरकार द्वारा नजफगढ़ फिरनी रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने के लिए मंजूरी दे दी गई है। यह एलिवेटेड रोड 4.8 किमी लंबा होने वाला है। इस एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल कपासहेडा रोड, ढांसा रोड, नजफगढ़ फिरनी रोड, बहादुरगढ़ रोड और नांगलोई रोड पर चलने वाले वाहन आसानी से कर सकते हैं। अभी तक सीधा ट्रैफिक लोड नजफगढ़ फिरनी रोड पर आता था लेकिन इस एलिवेटेड रोड के बन जाने के बाद इस रोड पर भी जाम से छुटकारा मिल जाएगा। वहीं लोग बहुत कम समय में अपना सफर तय कर सकेंगे। हाल ही में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के बीच की बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया है।
200 कॉलोनियों के ट्रैफिक भार में आएगी कमी
बताया जा रहा है कि इस एलिवेटेड रोड के बन जाने के बाद 200 कालोनियों के ट्रैफिक भार में भी कमी आ जाएगी। बहादुरगढ़ से गुरुग्राम और दक्षिण दिल्ली जाना भी इस एलिवेटेड रोड की मदद से काफी आसान हो जाएगा।