New Delhi: हरियाणा मी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी तेजी से काम किया जा रहा है। वहीं अब हाल ही में हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में रहने वालों के लिए एक बड़ी खबर आई है। जिसमे बताया जा रहा है कि फरीदाबाद में ईएसआईसी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को बनाया जाने वाला है। ईएसआई कॉरपोरेशन मुख्यालय से भी मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण शुरू हो जाएगा। जहां पहले मरीजों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए रेफर किया जाता था अब इसी अस्पताल में मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं दी जाने वाली है।
फरीदाबाद में बनेगा ईएसआईसी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
फरीदाबाद के आईएसआईसी हॉस्पिटल के परिसर में ही अब सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भी बनाया जाने वाला है। बताया जा रहा है कि परिसर में खाली पड़ी 5 एकड़ जमीन पर ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। लाखों लोग एएसआई में इलाज कराने के लिए आते हैं लेकिन सुपरस्पेशलिटी सुविधाएं ना मिलने के कारण उन्हें रेफर कर दिया जाता है। लेकिन इस अस्पताल के बनने के बाद यह समस्या भी दूर हो जाएगी।
रेफर करने की नहीं पड़ेगी जरूरत
दरअसल ईएसआईसी फरीदाबाद में लाखों लोग इलाज के लिए आते हैं। कुछ मरीज काफी सीरियस होते हैं जिन्हें सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं की जरूरत होती है। लेकिन अस्पताल में यह सुविधा ना होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया जाता है लेकिन अब फरीदाबाद में ईएसआईसी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनने के बाद मरीजों को रेफर करने की जरूरत नहीं होगी और इसी अस्पताल में उनका आसानी से इलाज किया जाएगा।