Delhi: टेक्सटाइल शहर पानीपत में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि शहर से रोजाना औसत दो बार आग लगने की खबर मिल रही है। ऐसे में अब इस समस्या को दूर करने के लिए विभाग द्वारा भी कई प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब आग पर नियंत्रण पाने के लिए विदेशों से आधुनिक यंत्र खरीदे जाने वाले हैं।
फिनलैंड से 13 हाइड्रोलिक प्लेटफार्म खरीदे जाएंगे। जिन्हें अलग-अलग शहरों में तैनात किया जाएगा। जिससे ऊंची और बहुमंजिला इमारतों पर आग लगने जैसी घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। फिनलैंड से खरीदे जाने वाले हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के लिए भी करोड़ों रुपए का खर्च होने वाला है। आइए जानते खबर को विस्तार से
फिनलैंड से खरीदे जाएंगे 13 हाइड्रोलिक प्लेटफार्म
बताया जा रहा है कि हरियाणा के अलग-अलग जिलों के लिए अब फिनलैंड से 13 एयर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म खरीदे जाने वाले हैं जिससे आसानी से बहुमंजिला और ऊंची इमारतों पर लगने वाली आग को बुझाया जा सकेगा। शहर में अब 10 मंजिला इमारतों की संख्या भी बढ़ रही है। वहीं कई बहुमंजिला इमारतें भी हैं इसलिए अब इस तरह के आधुनिक यंत्र को खरीदा जा रहा है। हालांकि हरियाणा में अब तक गुरुग्राम और पंचकूला में ही हाइड्रोलिक प्लेटफार्म है। 2015 में भी एक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म खरीदा गया था जिसे खरीदने में 3.50 करोड़ का खर्च आया था इसे आगरा में रखा गया था।
अलग-अलग जिलों में तैनात होंगे यह प्लेटफार्म
जानकारी के अनुसार इन प्लेटफार्म को इसी साल उपलब्ध कराया जाएगा और इसके बाद इन्हें पानीपत, फरीदाबाद, पंचकूला, रेवाड़ी, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर और सोनीपत भेजा जाएगा। फिलहाल पानीपत में अग्निशमन विभाग के पास 21 दमकल गाड़ियां हैं। पानीपत में संकरे रास्तों के लिए दो बाइक टेंडर पानीपत और समालखा है। इसके अलावा भी विभाग के पास आग नहीं पकड़ने वाले सूट, हैमर और श्वसन यंत्र है।