Delhi: एयरपोर्ट पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए अलग-अलग प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं अब डीएमआरसी द्वारा भी यात्रियों को मेट्रो स्टेशन तक आसानी से पहुंचाने के लिए टर्मिनल 1 के पास नया सबवे बनाया गया है। इस सबवे से आसानी से एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से मेट्रो स्टेशन तक पहुंचा जा सकता है। हाल ही में सबवे को शुरू किया गया है जो आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से कुछ ही कदमों की दूरी पर है। यात्रियों के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर्स जैसी सुविधाएं भी दी गई है। इससे यात्रियों को भी मेट्रो तक पहुंचने में काफी आसानी होगी। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
टर्मिनल 1 पर बनाया गया नया सबवे
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से निकलकर मजेंटा लाइन के डॉमेस्टिक मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में अब यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए टर्मिनल 1 से कुछ ही कदमों की दूरी पर नया सबवे बनाया गया है जिससे यात्री सीधा मेट्रो स्टेशन तक आसानी से पहुंच सकते हैं। अराइवल गेट पर पहुंचते ही सामने ही सबवे नजर आ जाएगा। वहीं डिपार्चर तक जाने के लिए भी यह सब वे यात्रियों को काफी सुविधा देने वाला है। सीढ़ियों के साथ-साथ सब वे पर एंट्री और एग्जिट पर एस्केलेटर्स भी लगाए गए हैं। वहीं लिफ्ट की सुविधा भी यात्रियों को दी जा रही है जिसमें लिफ्ट 26 लोगों को एक साथ ले जा सकती है।
पहले यात्रियों को होती थी परेशानी
इससे पहले यात्रियों को टर्मिनल 1 से मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में काफी परेशानी होती थी। उन्हें 250 से 300 मीटर दूरी तक चलना पड़ता था। लेकिन अब टर्मिनल 1 के सामने ही नया सब वे बनाया दिया गया है जिससे यात्री आसानी से मेट्रो तक पहुंच सकते हैं।