Delhi: हरियाणा रोडवेज डिपो हिसार से कई यात्री चंडीगढ़ और जयपुर के लिए सफर करते हैं। इसलिए डिपो से समय-समय पर चंडीगढ़ और जयपुर के लिए बसों को भी चलाया जाता है। लेकिन ठंड और धुंध के कारण कुछ समय से कुछ रोडवेज बसों की सेवाओं को निलंबित किया गया था।
लेकिन अब वापस से इन बसों की सुविधा को शुरू किया जा रहा है। हिसार से चंडीगढ़ और जयपुर के लिए रात्रि बस सेवा को भी निलंबित किया गया था लेकिन अब खबर आ रही है कि इस रात्रि बस सेवा को वापस से शुरू किया जा रहा है। रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल द्वारा ही इसकी जानकारी दी गई है। आइए जानते खबर से जुड़ी खास बातें
हिसार से शुरू हुई चंडीगढ़ और जयपुर के लिए रात्रि बस सेवा
पिछले डेढ़ महीने से हिसार से चंडीगढ़ और जयपुर के लिए रात्रि बस सेवा को धुंध के कारण निलंबित किया हुआ था। इससे यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही थी। लेकिन अब इस बस सेवा को वापस शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि 1 फरवरी से हिसार से जयपुर और हिसार से चंडीगढ़ के लिए रात्रि बस सेवा शुरू हो जाएगी। हिसार से जयपुर के लिए रात 9:15 बजे तो वहीं हिसार से चंडीगढ़ के लिए रात 11:00 बजे रात्रि बस को चलाया जाएगा।
दोपहर वाली बस का चंडीगढ़ में नहीं होगा ठहराव
रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने जानकारी दी कि हिसार से चंडीगढ़ के लिए 2:30 बजे चलने वाली बस को धुंध के कारण ही चंडीगढ़ में ठहराव दिया जा रहा था लेकिन अब चंडीगढ़ में इस बस का ठहराव नहीं होगा और यह बस वापसी में चंडीगढ़ से रात 10:00 बजे चलेगी और सुबह 3:15 बजे हिसार पहुंच जाएगी। ठंड का प्रभाव कम होने के बाद ही रोडवेज द्वारा यह फैसला किया गया है।