Delhi: इस समय देश में भारत छोड़ो यात्रा जोरों शोरों से चल रही है। बताया जा रहा है कि यह यात्रा अब पानीपत के सनौली खुर्द तक पहुंच चुकी है। ऐसे में जिले में कई रूपों को भी बंद कर दिया गया है। पानीपत से सनौली रोड़ को भी बंद कर दिया गया है। ऐसे में पानीपत से उत्तरप्रदेश जाने वालों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूपी से कुछ लोग पानीपत में इलाज के लिए भी आते हैं लेकिन उनकी मुश्किलें अब बढ़ गई हैं। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से
यात्रियों के लिए पानीपत से यूपी जाना हुआ मुश्किल
भारत जोड़ो यात्रा सनौली खुर्द तक पहुंच चुकी है ऐसे में पानीपत से सनौली खुर्द रोड को बंद कर दिया गया है। इसलिए अब रोडवेज की बसों को चलाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सोनीपत व करनाल से होते हुए ही उत्तर प्रदेश जाना पड़ रहा है। इससे यात्रियों को भी एक घंटा ज्यादा लग रहा है जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मरीजों को भी हो रही है दिक्कत
दर्शन उत्तर प्रदेश के शामली और कैराना से कई लोग पानीपत में इलाज के लिए आते हैं। पानीपत में 35 निजी अस्पताल हैं जबकि शामली और कैराना में स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी नहीं हैं। इसलिए अब मरीजों को भी यूपी आने जाने में मुश्किल आ रही है। एंबुलेंस को भी आने जाने में परेशानी आ रही है। एंबुलेंस भी सोनीपत और करनाल से होती हुए ही पानीपत आ रही हैं।