Delhi: दिल्ली परिवहन निगम द्वारा यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए अलग-अलग प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए परिवहन सुविधाओं को भी मजबूत करने का काम तेजी से चल रहा है। अब हाल ही में इसी के चलते दिल्ली नगर निगम द्वारा बड़ा फैसला किया गया है जिसके मुताबिक दिल्ली में अब प्रीमियम बसों को चलाया जाएगा। दिल्ली एनसीआर में इन प्रीमियम बसों का संचालन किया जाएगा और 200 किलोमीटर से ज्यादा लंबे सफर के लिए बीएस VI बसों का संचालन किया जाएगा। इन प्रीमियम बसों में यात्रियों को भी कई खास सुविधाएं दी जा रही हैं। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से
डीटीसी द्वारा दिल्ली एनसीआर में होगा प्रीमियम बसों का संचालन
दिल्ली परिवहन निगम द्वारा दिल्ली एनसीआर में इंटरसिटी प्रीमियम बसों का संचालन किया जाने वाला है। इन प्रीमियम बसों को चलाने के लिए परिवहन निगम द्वारा पहले से ही योजना पर काम किया जा रहा था। लेकिन अब 9 जनवरी को बैठक में इसके लिए मंजूरी दे दी गई है। दिल्ली एनसीआर के 200 किलोमीटर की दूरी तक ही इन प्रीमियम बसों का संचालन किया जाने वाला है। बताया जा रहा है कि इन बसों में आमजन को कई का सुविधाएं भी मिलने वाली है। यात्रियों की सुविधा के लिए बसों में ही पैनिक बटन सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं। ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।
दिल्ली सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को दिया जा रहा है बढ़ावा
दिल्ली सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का भी काम किया जा रहा है। इसके तहत दिल्ली सरकार द्वारा कर्मचारियों को उनके इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने के लिए मुफ्त चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा दी जा रही है।