Delhi: हरियाणा में अलग-अलग विभागों में भर्ती की जाती हैं। वहीं अब महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान चंडीगढ़ द्वारा मल्टीटास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती की जा रही है। हालांकि कितने पदों पर भर्ती की जा रही है यह कंफर्म नहीं किया गया है। लेकिन इन भर्तियों को कॉन्ट्रैक्ट अधार पर किया जा रहा है। जो भी आवेदक इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं जल्द ही आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी तय की गई है। इन पदों पर 8 महीने के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा हालांकि जरूरत के अनुसार इस अवधि को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है। आइए जानते हैं इन पदों से जुड़ी कुछ खास बातें
एमजीएसआईपीए चंडीगढ़ में एमटीएस के पदों पर आई भर्ती
महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान चंडीगढ़ द्वारा मल्टीटास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती की जा रही है इन पदों पर आवेदन 5 दिसंबर से शुरू हुए थे और 19 जनवरी 2023 आवेदन की अंतिम तिथि तय हुई है। कॉन्ट्रैक्ट आधार पर इन भर्तियों को किया जा रहा है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है।इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही जिन भी आवेदकों के पास कंप्यूटर में योग्यता होगी उन्हें प्राथमिकता दी जाने वाली है। हालांकि आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना है।
इस प्रक्रिया से किया जाएगा चयन
इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ Administrative Officer, Mahatma Gandhi State Institute of Public Administration, Punjab, Institutional Area, Sector 26, Chandigarh 160019 पते पर भेजना है। चयन के लिए पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होगा और इसके बाद कौशल परीक्षा का। वहीं दस्तावेज सत्यापन के बाद ही चयनित अभ्यार्थियों की लिस्ट को जारी किया जाएगा।